वार्ड नंबर 29 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी दौलत राम बौंठियाल ने कहा जनता उनके सामाजिक कार्यों को देखकर करे मतदान

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वार्ड नंबर 29 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी दौलत राम बौंठियाल ने जनता से अपील की है कि जनता उन पर विश्वास जताए। यदि वह निर्वाचित होते हैं तो वह रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करवाएंगे।
एनसीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका समाजसेवा में लम्बा अनुभव रहा है। सामाजिक संगठनों के कहने पर ही वह चुनाव लड़ रहे हैं। कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए वह विशेष प्रयास करेंगे। इसके अलावा वह अंधेरे वाले इलाकों में स्ट्रीट लाइट व आवारा पशुओं के लिये गौवंश की स्थापना का प्रयास करेंगे। कहा कि उन्हें विश्वास है कि जनता उनके द्वारा किये सामाजिक कार्यों को ध्यान में रखकर मतदान करेगी।