स्कूटी सवार को टक्कर मारने वाले कार चालक गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। 16.01.2025 को सनेह रोड़ कोटद्वार में अज्ञात वाहन द्वारा अंजली निवासी ग्रास्टनगंज कोटद्वार की स्कूटी संख्या UK 15 D 2725 को टक्कर मार दी थी जिसमें युवती अंजलि की मृत्यु हो थी परिजनों की तहरीर के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0स0-34/25, धारा-281/106 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा मामला सड़क दुर्घटना में युवती की स्कूटी को टक्कर मारकर युवती की मृत्यु होने और टक्कर मारकर चालक के फरार होने से सम्बन्धित होने के चालक की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के निर्देशन में विवेचक व गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की जांच करने व पतारसी करने पर ये तथ्य प्रकाश में आए कि कार (XUV) नंबर UK 07BB 8700 द्वारा स्कूटी को टक्कर मारी गई, जो कि कपिल पुत्र कुशल पाल निवासी- सहन गली, थाना- नगीना, जिला- बिजनौर के द्वारा ड्राइव की जा रही थी जिसमें स्कूटी सवार युवती की मृत्यु हो गई थी और चालक टक्कर मारकर वहां से फरार हो गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था जिसमें आज दिनांक 31.01.2025 को अभियुक्त कपिल को सिंबलचौड तिराह के पास से गिरफ्तार किया गया है, उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त*
कपिल पुत्र कुशल पाल, निवासी- सहन गली, थाना- नगीना, जिला- बिजनौर ।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-34/25, धारा-281/106 बीएनएस।
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक दिनेश चमोली।
2. उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा (सीआईयू)
3. उपनिरीक्षक पंकज तिवारी।
4. अपर उपनिरीक्षक अहसान अली।
5. मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र सिंह।