वार्ड नम्बर-23 से कांग्रेस की विजयी पार्षद सोनिया नेगी ने उनको विजयी बनाने के लिए जनता का जताया आभार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वार्ड नम्बर-23 से कांग्रेस की विजयी पार्षद सोनिया नेगी ने उनको विजयी बनाने के लिए जनता का आभार जताया। कहा कि पूर्व में रुके हुए कार्यों को पूरा करवाया जाएगा। इसके अलावा वार्ड में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। कहा कि आवारा घूम रहे गोवंश के उचित रख रखाव की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा वार्ड में पंचायत घर व लाइब्रेरी का भी निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर को जीत की शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि वह सामंजस्य के साथ उनको वार्ड के विकास में सहयोग करेंगे।