मोबाइल टॉवर से बैटरियां चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। दिनांक 31.01.2025 वादी शक्ति चौहान Jio टॉवर संचालक द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिडकुल क्षेत्र कलालघाटी में स्थित जिओ टॉवर से 03 Cos Light 100 AH बैटरियां चोरी कर दी है। प्रथम सूचना के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-48/25, धारा-303(2) भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक व पतारसी सुरागरसी करते हुए उपरोक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त सौरभ कुमार, सुरेन्द्र सिंह व अमरदास को चोरी के 03 Cos Light 100 AH बैटरियां मय एक वाहन छोटा हाथी के साथ कंडी रोड इंटर लॉक फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया। तीनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता*
1. सौरभ कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी-स्नेह मल्ली, कोटद्वार।
2. सुरेन्द्र सिंह पुत्र विजय सिंह, निवासी-काशीरामपुर तल्ला,कोटद्वार।
3. अमरदास पुत्र बीरमपाल, निवासी-ग्राम पुलासी, थाना-देवबंद, जिला-सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0-48/25, धारा-303(2), (317(2) धारी बढोतरी) बी.एन.एस ।
*बरामद माल*
1.एक वाहन छोटा हाथी UK15-CA-1570
2.03 बैट्री Jio Cos Light 100AH (कीमत लगभग 3.5 लाख रु)
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक दीपक ।
2. मुख्य आरक्षी हेमंत कुमार।
3. मुख्य आरक्षी शशिकांत।
4. आरक्षी बलदेव
5. होमगार्ड कुलदीप कुमार।