वार्ड नंबर -33 से निर्दलीय विजयी प्रत्याशी जगदीश प्रसाद बहुखंडी ने कहा प्रदूषण नियंत्रण रहेगी पहली प्राथमिकता

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वार्ड नंबर -33 से निर्दलीय विजयी प्रत्याशी जगदीश प्रसाद बहुखंडी ने उनको विजयी बनाने के लिए जनता का आभार जताया कहा कि सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुचाना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उनके वार्ड में सड़कों व गलियों की भारी माँग है जिनको वह पूरा करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। इसके अलावा किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों व खादों को भी उपलब्ध करवाया जाएगा। कहा कि वार्ड के पर्यावरण सुधार पर वह विशेष ध्यान देंगे। कहा कि वह फैक्टरियों के खिलाफ नही हैं लेकिन उनको भी मानकों के अनुसार चिमनियों को लगाना चाहिए। कहा कि वार्ड में प्रदूषण की हालत यह है कि छत में कपड़े डालते ही वह काले पड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का वह समाधान करने का प्रयास करेंगे।