“ऑपरेशन मर्यादा” के तहत हुए 17 व्यक्तियों के चालान

“ऑपरेशन मर्यादा” के तहत हुए 17 व्यक्तियों के चालान

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में जनपद पौड़ी के कोतवाली कोटद्वार, सतपुली व थलीसैण द्वारा चलाए गये सघन चेकिंग अभियान के दौरान सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुडदंग करने वाले कुल 17 व्यक्तियों (कोटद्वार 12, सतपुली 03, थलीसेण-02) के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई।

जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा“मिशन मर्यादा” के अंतर्गत भविष्य में भी धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग करने एवं पर्यटक स्थलों पर सार्वजनिक रूप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगा।

*शराब पीकर हुडदंग करने वाले व्यक्ति* (कोटद्वार)
1. हरिओम पुत्र सुनील, बहुगुणा नि0- लालपानी कोटद्वार
2. संजय सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, नि0- दुर्गापुरी कोटद्वार
3. प्रवीन सिंह पुत्र दिनेश सिंह, नि0- काशीपुर ऊधम सिंह नगर
4. पूरण सिंह पुत्र जगमोहन सिंह, नि0- शिवपुर कोटद्वार
5. भूपेन्द्र सिंह पुत्र रामरतन सिह, नि0- नजीबाबाद रोड कोटद्वार
6. कैलाश रावत पुत्र सुरेन्द्र सिंह, नि0- बालासौड कोटद्वार
7. राजेश रावत पुत्र कुलवन्त सिंह, नि0- दुर्गापुरी कोटद्वार
8. देवेन्द्र सिंह पुत्र गणेश सिंह, नि0- बलभद्रपुर कोटद्वार
9. राजेन्द्र प्रसाद जौशी पुत्र परमानन्द जौशी, नि0- सिताबपुर कोटद्वार
10. मनीष सजवान पुत्र प्रेम सिंह, नि0- कौडिया कोटद्वार
11. कमलेश कुमार पुत्र श्री कन्हैया सिंह, निवासी- हल्दु खाता कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल
12. राहुल पाल पुत्र श्री महावीर सिंह, निवासी- कोरिया जनपद पौड़ी गढ़वाल

*शराब पीकर हुडदंग करने वाले व्यक्ति* (सतपुली)
1. पवन सिंह बिष्ट (उम्र 29 वर्ष) पुत्र भारत सिंह बिष्ट, नि0- सतपुली, पौड़ी।
2. सोहन सिंह नेगी (उम्र 32 वर्ष) पुत्र महिपाल सिंह नेगी, नि0- सतपुली, पौड़ी
3. गणेश डोबरियाल (उम्र 30 वर्ष) पुत्र धनीराम डोबरियाल, नि0- ग्राम मलेथी, सतपुली,पौड़ी

*शराब पीकर हुडदंग करने वाले व्यक्ति* (थलीसैण)
1. दीपू पांडे पुत्र श्री कृष्णानंद पांडेय, निवासी- गोविंद नगर, उधम सिंह नगर।
2. सुरेंद्र सिंह पुत्र श्री मोहन सिंह, निवासी- काली, थलीसैण।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *