जिला कांग्रेस ने पुलवामा शहीदों को किया याद

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में कांग्रेस जनों ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अगुआई में पुलवामा शहीद दिवस पर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर सृद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने पुलवामा शहीदों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि तत्कालीन केन्द्र सरकार की खामियों के कारण देश के सैनिकों ने शहादत देकर देश के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक देश को जानकारी नहीं दे पाई 300 kg RDX कहां से आया, यह सरकार का शहीदों के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैया है।
दूसरी ओर अखिल भारतीय यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी ‘मानू जैन ‘ के द्वारा कोटद्वार निवासी ‘जावेद हुसैन’ को जिला कॉर्डिनेटर मनोनित करने के बाद उनका जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार आगमन पर कांग्रेसियों ने फूल मालाओं से लादकर अभिनंदन किया।
एक तीसरे कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनोद डबराल ने निकाय चुनावों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले जनाधार वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिला कार्यकारिणी का बिस्तार करते हुए पदाधिकारी नामित किया। इनमें मनोज बिष्ट (जिला प्रवक्ता) राकेश कुमार (कौड़िया) एवं प्रदीप बिष्ट (झंडीचौड) को (जिला महामंत्री) दलीप सिंह, अमित भारती (उदयरामपुर) रोहित रावत (बालासौड) एवं अनुज कुमार (सिमल चौड़) को जिला सचिव मनोनीत कर नियुक्ति पत्र प्रदान कर अभिनंदन किया।
जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की उपस्थिति के साथ कार्यक्रमों में मेयर प्रत्याशी रंजना रावत, श्रीमती विमलेश नेगी, बीरेंद्र सिंह रावत, रमेश चंद्र खंतवाल, दलीप सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, भारत सिंह नेगी, प्रवीन जोशी, मनवर सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह गुसाईं, देवेन्द्र सिंह नेगी, प्रवेश रावत, देवेन्द्र कुमार नैथन, मनोज रावत, धीरेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप नेगी, कृपाल सिंह नेगी, विनोद नेगी, प्रदीप सिंह, मनदीप सिंह, महावीर सिंह नेगी, प्रेम सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रमों का संचालन बलबीर सिंह रावत ने किया।