मां ज्वालपा मंदिर में आयोजित भव्य सत्संग में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। ध्रुवपुर – *मां ज्वालपा मंदिर* में आयोजित भव्य सत्संग में माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी और पूर्व महापौर, हेमलता नेगी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस आयोजन का शुभ अवसर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने और अपने नवीन भवन निर्माण के उपलक्ष्य में आशीष जदली द्वारा रखा गया था।
इस पावन अवसर पर *स्वामी सर्वात्मानंद जी महाराज (स्वर्गाश्रम)* ने अपने प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान से अभिसिंचित किया। उन्होंने *श्रीमद्भगवद्गीता और श्रीरामचरितमानस* के उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सच्ची शांति और सफलता के लिए इन ग्रंथों की शिक्षाओं को आत्मसात करना आवश्यक है। उन्होंने कहा, *”भगवान श्रीकृष्ण* ने *गीता* में कर्मयोग, भक्ति और ज्ञान की जो शिक्षा दी है, वह आज भी हर व्यक्ति के जीवन में प्रासंगिक है। वहीं, श्रीरामचरितमानस हमें मर्यादा, धैर्य और आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देता है।”
पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने इस अवसर पर आशीष जदली को सेना में उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए सम्मानित किया और उनके साहस व राष्ट्रसेवा की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवान निःस्वार्थ भाव से देश की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करते हैं, जो समाज के लिए एक प्रेरणा है। नेगी ने सत्संग में दिए गए संदेशों को आत्मसात करने की अपील करते हुए कहा, *”श्रीमद्भगवद्गीता और श्रीरामचरितमानस* केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की संपूर्ण विधि सिखाते हैं। हमें स्वामी जी के उपदेशों को अपने आचरण में लाकर सदाचार, भक्ति और सेवा की भावना को बढ़ाना चाहिए।”
सत्संग के दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने स्वामी के प्रवचनों से आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त किया और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर विजय माहेश्वरी, मीनाक्षी कोटनाला, नंद किशोर ढौंडियाल, डी. एस. रावत, कंचन कंडारी, कमला रावत, त्रिलोक सिंह रावत, पी. सी. खंतवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।