त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं आगामी कांवड़ मेले को लेकर एसएसपी पौड़ी द्वारा संचार व अभिसूचना कार्मिकों की ली गई मीटिंग

एनसीपी न्यूज़। पौड़ी। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं श्रावण मास में आयोजित होने वाले भव्य कांवड़ मेले की प्रभावी व्यवस्थाओं हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा पुलिस संचार व अभिसूचना कार्मिकों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें चुनाव के निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संचालन एवं कांवड़ मेले को भी सकुशल सम्पन्न कराने हेतु संचार नेटवर्क की निर्बाधता व अभिसूचना संकलन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये साथ ही सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के प्रति पूर्ण समर्पण एवं उत्तरदायित्व भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए,
संचार व अभिसूचना को पुलिस आंख-कान बताते हुए उन्हें पुलिस विभाग से अलग ना समझने की हेतु बताया गया उनके द्वारा ठीक प्रकार से कार्य करने पर पुलिस की कार्यप्रणाली व कार्यदक्षता में भी सुधार होता है। संचार शाखा में नियुक्त कार्मिकों को आपातकालीन नम्बर 112 के माध्यम से प्रापत होने वाली सूचनाओं को सम्बन्धित थाने को अतिशीघ्र सूचना प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कार्यवाही का रिस्पांस टाइम को कम किया जा सके व पीड़ित को समय से पुलिस सहायता मिल सके।
आगामी होने वाले दोनों महत्वपूर्ण आयोजनों को निर्बाध, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराये जाने हेतु निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
1. जनपद में विभिन्न जगहों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की लगातार निगरानी करते रहें व किसी भी प्रकार की संदिग्ध घटना की जानकारी होने पर उच्चाधिकारियों व सम्बन्धित थानों को संपर्क करें। जहां पर अति आवश्यक होन वहां पर नय़े कैमरों को लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।
2. सभी थानों व चौकियों में लगे हुए रेडियों सेट के सिग्नल व फ्रिक्वेंसी को लगातार चेक करते रहे,कनेक्टिविटि/कम्युनिकेशन में परेशानी होने पर उसका त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
3. गंभीर सूचनाओं के प्राप्त होने पर सम्बन्धित थाने के साथ साथ वरिष्ठ अधिकारियों को समय से सूचित कराना सुनिश्चित किया जाए।
4. पंचायत चुनाव व कांवड़ मेले में जिन स्थानों पर आरटी सेट लगने हैं उन स्थानों का चिह्नित करने हुए इन व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा कर दिया जाए व जिस सामग्री की आवश्यकता है उन्हें तुरंत खरीदकर कार्य पूर्ण किया जाए।
5. जनपद मे अभिसूचना ईकाई अपने सूचना तंत्रों को और विकसित करे, साथ ही कहीं पर होने वाली अराजक या अनैतिक क्रियाओं के सम्बन्ध में पूर्व से ही जानकरी रखकर समय से उच्चाधिकारियों को सूचित करना सुनिश्चित करें।
6. चुनाव व कांवड़ मेले के दृष्टिगत जनपद में होने वाली हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रखें व आमजन से भी आवश्यक इनपुट प्राप्त करते रहें। ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव में शराब वितरण,धन प्रलोभन सम्बन्धी मामलों व वोटरों को डरा-धमकाने जैसे प्रकरण होते हैं तो इसकी जानकारी शीघ्र दें।
7. यदि कोई व्यक्ति अवैध शराब,चरस,गांजा,स्मैक आदि मादक पदार्थों की सप्लाई करता है तो ऐसे व्यक्तियों की निगरानी करने के साथ साथ शैक्षिक संस्थानों में भी सप्लाई करने वाले लोगों को चिह्नित कर कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
8. बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन सम्बन्धी मामलों में प्रभावात्मक कार्यवाही करते हुए उनकी सत्यापन की गहनता से जांच व छानबीन करें, सत्यापन सम्बन्धी मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।
उक्त मीटिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला,निरीक्षक संचार मनीष कुमार, निरीक्षक अभिसूचना ईकाई सूरज चौहान व उपनिरीक्षक अभिसूचना विनोद चौहान सहित अन्य कार्मिक उपस्थित हुए साथ ही जनपद में स्थित संचार शाखा व अभिसूचना ईकाई के अन्य कार्मिकों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया गया।