खेलों से होता है मन मस्तिक का विकास- हरक

खेलों से होता है मन मस्तिक का विकास-  हरक

एनसीपी न्यूज़। क्रिकेट फैडरेशन ऑफ पौड़ी की ओर से भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सत्तीचौड़ में नवनिर्मित महादेव क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन रविवार को समारोहपूर्वक किया गया।
भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सत्तीचौड़ में स्थित नवनिर्मित महादेव क्रिकेट
ग्राउंड का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेलों से मन मस्तिक का विकास होता है। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है। युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों पर ध्यान केंद्रित कर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने स्टेडियम के लिए लाइटिंग, रोलर, मंच और ड्रेसिंग रूम के निर्माण की घोषणा भी की। इस मौके पर विशिष्टि अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के संरक्षक पीसी शर्मा, भाजपा के
प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, वरिष्ठ भाजपा नेता मुन्नालाल मिश्रा,रा
वीरेंद्र रावत, लक्ष्मण बिष्ट, क्रिकेट फैडरेशन ऑफ पौड़ी के अध्यक्ष
सुनील नेगी, उपाध्यक्ष सतेंद्र रावत, सचिव प्रेम सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष
नरेंद्र रावत, अलकानंद जतिन रावत, सोमदत्त नैथानी, अभिषेक उप्रेती, जयदीप भट्ट, शोभा रावत, दीपक रावत, लक्ष्मी रावत, पार्षद कुलदीप रावत, गायत्री भट्ट, किसान नेता परशुराम, रामेश्वर देव, सिमरन बिष्ट, धर्ममवी गुुसााईं , आदि मौजूद रहे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *