कोटद्वार में 63 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। कोटद्वार में लगभग 63 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलता रहा। दिन में 9 बजे तक 2.91, 11 बजे तक 20.27, 1 बजे तक 36.27, 3 बजे तक 49.41, व 5 बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि शाम 6 बजे तक 65 प्रतिशत से ऊपर मतदान हुआ। प्रशासन ने सुबह 6 बजे से उत्तप्रदेश से लगनी वाली सभी सीमाओं को शील कर दिया था। इलाके में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यस्था की गई थी। मतदाताओं ने 11 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद कर दिया। अब 10 मार्च को पता लगेगा कि मतदाताओं ने किसके सिर पर कोटद्वार का ताज बांधा है। इससे पूर्व प्रत्याशियों ने अपने-अपने बूथों पर अपने मत का प्रयोग कर वोट डाला और मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की।