फिट इंडिया पर युवाओं को दिया प्रशिक्षण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने दिया प्रशिक्षण

फिट इंडिया पर युवाओं को दिया प्रशिक्षण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने दिया प्रशिक्षण

 

एनसीपी न्यूज।  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तहत नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के तत्वाधान में विकासखंड पाबौ स्थित राजकीय इंटर कालेज चिपलघाट में एक दिवसीय युवा स्वास्थ्य, सकारात्मक जीवनशैली एवं फिट इंडिया पर युवाओं के मध्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिपलघाट डॉ० मनेन्द्र तिवारी ने “आओ भारत दौड़ लगाएं, अपना स्वास्थ्य स्वस्थ बनायें” कविता की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने युवाओं को मोबाइल में डिजिटल खेलों को छोड़कर शारीरिक गतिविधियों वाले खेल खेलने पर फोकस किया। जिससे शरीर व मस्तिष्क स्वस्थ बना रहे। आयोजित प्रशिक्षण में प्रशिक्षण में विकासखंड पाबौ के कलगड्डी, चिपलघाट, मिलई, बरसूड़ी, सिमल्थ, ओडागाड, सकन्याणा, कुई सहित अन्य गांवों के युवा मण्डलों के युवाओं ने प्रतिभाग किया।
जिला नेहरू युवा केंद्र अधिकारी शैलेश भट्ट ने युवाओं को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि हमारी जीवनशैली का हमारे स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। कहा कि प्रतिदिन समय पर सोना व समय से जागना, नियमित व्यायाम करना, निजी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना अच्छी आदतें अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करती हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं का यह दायित्व है कि अच्छी जीवनशैली अपनाने के साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी इस ओर प्ररित करें। इस दौरान प्रशिक्षण में वक्ता पुष्कर सिंह नयाल ने वहां उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि किस प्रकार युवा स्वच्छ भारत अभियान में अपना योगदान दे सकते हैं जिससे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का सपना साकार हो सकेगा। वहीं वक्ता एकता जोशी ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि युवा पीढ़ी नशे की ओर बढ़ती जा रही है, जिससे समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। कहा कि नशे की आदत युवाओं को खोखला बना देती है साथ ही शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रुप से भी कमजोर कर देती है। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी अपनी-अपनी बात युवाओं के मध्य रखी। इसके अलावा युवाओं को क्षय रोग से सम्बन्धित जानकारी तथा संदर्भ सामाग्री वितरित भी की गयी।
इस अवसर पर प्रवक्ता ज्योति देवी, स्वयंसेवी कादम्बरी, अमित बर्थवाल, युवा मण्डलों के सदस्य आयुष पन्त, शौर्य रावत, मंदीप सिंह, दामिनी, सोनिया, सिमरन, कनिष्क रावत सहित अन्य उपस्थित थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *