पौड़ी जिले में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, बिना मास्क के मिलने पर लगेगा जुर्माना
एनसीपी न्यूज़। उत्तराखंड में कोविड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी पौड़ी ने जिले के लिए कोविड गाइड लाइन जारी कर दी है। गाइड लाइन के तहत अब मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि कोई बिना मास्क के जिले में मिलता है तो उस पर 500-1000 रुपये तक का जुर्माना लगा जाएगा। साथ ही यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हुए पाया तो उस पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करवाने के लिए निर्देशित किया है।