स्टेडियम में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता – स्पीकर

स्टेडियम में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता – स्पीकर

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार | उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने गाड़ीघाट स्थित शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए स्टेडियम का निरीक्षण किया| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया साथ ही खिलाड़ियों के हॉस्टल, बैडमिंटन कोर्ट सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली|इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने तीरंदाजी में भी अपने हाथ आजमाएं वही खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेल कर खेल भावना का परिचय दिया|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा की खिलाड़ियों और उनकी प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। कमी है तो संसाधनों की। खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं को दुरस्त करने के लिए वह कार्य करेंगी| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस स्टेडियम से विभिन्न खेलों में खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का नेतृत्व कर चुके हैं जो कि कोटद्वार वासियों के लिए गौरव की बात है| उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से खेलों को प्रोत्साहन दे रही है। खेल और खिलाड़ियों को लेकर कई योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं।
स्टेडियम इनचार्ज ने बताया की स्टेडियम में वर्तमान में लगभग 200 बच्चे तीरंदाजी, एथलेटिक, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल सहित अन्य खेलो का प्रशिक्षण स्टेडियम में ले रहे हैं| इस दौरान स्टेडियम के कोचों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष से स्टेडियम के समीप लगे कूड़े के ढेर को हटवाए जाने, फेंसिंग करवाए जाने, फुटबॉल ग्राउंड का विस्तारीकरण कर 400 मीटर ट्रैक बनवाए जाने, रात को खेल अभ्यास के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने सहित अन्य समस्याओं के समाधान का भी आग्रह किया| बताया की
खोह नदी में अनियमित चैनलाइजेशन का कार्य किये जाने से स्टेडियम पर खतरा मंडराने लगा है।चैनेलाइजेशन के नाम पर स्टेडियम की सुरक्षा दीवार की नींव खोदकर वहां से पत्थर हटा दिए हैं, जिससे सुरक्षा दीवार खोखली हो गई है और आने वाले बरसात में नदी के उफान पर आने से स्टेडियम के बहने का खतरा बन गया है। विधान सभा अध्यक्ष ने स्टेडियम के बाहरी परिसर का जायजा भी लिया एवं समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दीया|
इस अवसर पर प्रभारी उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार, नायब तहसीलदार, स्टेडियम इंचार्ज संदीप डूकलान, महेश्वर नेगी, श्याम सिंह, सुधीर नेगी, महेंद्र सिंह, डबल सिंह, वरुण भट्ट, बसंत बिष्ट, मानसिंह, अक्षत कुकरेती सहित अन्य लोग उपस्थित थे|

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *