महापौर हेमलता नेगी ने लिया नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा

महापौर हेमलता नेगी ने लिया नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। नगर निगम की महापौर हेमलता नेगी ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुराना सिद्धबलि मार्ग पर कूड़े का ढेर लगाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उक्त कूड़े के ढेर की सफाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कोतवाली के पीछे तहसील क्षेत्र से बहने वाले वरसाती पानी की समुचित निकासी करने के निर्देश दिए, ताकि सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।

महापौर ने बुद्धापार्क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बुद्धापार्क का भी निरीक्षण कर पार्क की नियमित सफाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। साथ ही पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए इस्टीमेट बनाने के निर्देश दिये, ताकि नगर निगम स्तर पर पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा सके। महापौर ने सिंचाई विभाग को भी क्षतिग्रस्त गूलों की सफाई करने के निर्देश दिये। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त अजहर अली, सफाई निरीक्षक सुखबीर सिंह, एई रवींद्र पंवार मौजूद थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *