आवश्यक खाद्य पदार्थों पर लगाए गए GST कर के विरोध में कांग्रेस ने किया बुद्धि -शुद्धि यज्ञ
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शुक्रवार को नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा जरूरी खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी (GST) कर के विरोध में मालवीय उद्यान में बुद्धि -शुद्धि हवन यज्ञ का आयोजन किया। अपने संबोधन में नगर अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की कुनीतियों के कारण देश का किसान, मजदूर, व्यापारी और युवा पहले से ही हताश है। अब भाजपा नीति एनडीए सरकार द्वारा पहले से ही महगाई की मार झेल रही जनता के ऊपर जरूरी खाद्य पदार्थों पर जीएसटी (GST) लगाए जाने से जनता हतप्रद है। इसीलिए कांग्रेस द्वारा यह बुद्धि -शुद्धि हवन यज्ञ आयोजित किया जा रहा है, जिससे सरकार की कुबुद्धि ठीक हो और वह ऐसे जनविरोधी फैसलों को वापस ले।
कहा कि भाजपा सरकार द्वारा भारत की जनता पर थोपी गई नोटबंदी हो, जीएसटी हो, कोरोना काल का कुप्रबंधन हो या हाल ही में छल पूर्वक देश के युवाओं के ऊपर थोपी गई अग्निपथ योजना हो, इन सभी योजनाओं से देश को नुकसान हुआ है। भविष्य में इस प्रकार के नुकसान से देश को बचाया जा सके इसके लिए कांग्रेस पार्टी इस तरह का यज्ञ कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस हवन के बाद सरकार की बुद्धि ठीक होगी और वह तुरंत खाद्य सामग्री पर लगाए गए जीएसटी (GST) को वापस लेकर खाद्य सामग्री पर जीएसटी को शून्य श्रेणी में रखेगी। जिससे महंगाई की मार झेल रही जनता को राहत मिल सके।
हवन करने वालों में यूथ कांग्रेस विधानसभा कोटद्वार के अध्यक्ष विजय रावत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सरदार महेन्द्र सिंह, पूर्व महिला जिला श्रीमती कृष्णा बहुगुणा, जिला प्रवक्ता हयात सिंह मेहरा, जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन सिंह खर्कवाल, जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह लिंबर, प्रदेश सचिव शहनाज शमसी, महेन्द्र सिंह रावत, पूर्व राज्य मंत्री विजय नारायण सिंह, जिला महामंत्री हेमचंद पंवार, जिला प्रवक्ता बलवीर सिंह नेगी, गणेश नेगी, जिला उपाध्यक्ष महावीर सिंह रावत, गब्बर सिंह रावत, उत्तरांचल पंजाबी महासभा रजनीश उप्पल, जितेंद्र भाटिया, विनोद कुमार अग्रवाल जितेन्द्र बिष्ट, भारत सिंह नेगी, दिनेश चन्द्र खन्तवाल, सुनीता रावत, पाल सिंह आदि सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।