नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी

नई ऊर्जा के साथ कार्य करेगी रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार का अधिष्ठापन समारोह व रोटरी मण्डल 3100 के मण्डलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा समारोह सेवा के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर अधिष्ठापन्न अधिकारी व मण्डलाध्यक्ष डीके शर्मा ने वर्ष 2022- 2023 के नव नियुक्त अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव ऋषि ऐरन व उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर व कालर पहनाकर पदभार ग्रहण कराया।

 

गिवई स्त्रोत स्थित ऐम्बीऐंस गार्डन मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष डीके शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा समाज मे सामाजिक कार्यो के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चे ,महिलाओ व बुजर्गो की समय- समय पर मदद की जाती है । गरीबो के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है तथा उनके लिए समय समय मेडिकल कैम्प लगाऐ जाते है। उन्होने कहा कि जीवन मे परिवर्तन लाने के लिए सभी को नकारात्मक सोच छोड़कर सकारात्मक सोच रखनी चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य सहायक मण्डलाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंधल, सहायक मण्डलाध्यक्ष आधिकारिक यात्रा संजीव बंसल, रीजनल सहायक मण्डलाध्यक्ष शरतचन्द्र गुप्ता, सचिन गोयल, वाईपी गिलरा, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, विजय कुमार माहेश्वरी जुनियर, अनीत चावला आदि ने विचार व्यक्त किए ।
समारोह मे निवर्तमान अध्यक्ष डा.के एस नेगी ने वर्षभर के कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया तथा निवर्तमान सचिव ज्योति उपाध्याय ने वर्ष 2020–2021 की प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत की।

नव नियुक्त अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने नये कार्य करने का विश्वास दिलाया व नवनियुक्त सचिव ऋषि ऐरन ने आगामी वर्ष मे किये जाने वाले कार्यो का ब्योरा दिया।
इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव ऋषि ऐरन , उपाध्यक्ष गुरूबचन सिंह, उपसचिव श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ,सार्जेंट एट आर्म्स विजय माहेश्वरी जूनियर, निर्देशक अमित अग्रवाल, शरतचन्द गुप्ता, कमल गुप्ता, धनेश अग्रवाल , विपिन बक्शी , गोपाल बंसल, सचिन गोयल व क्लब ट्रेनर अनीत चावला, क्लब काउंसलर वाई पी गिलरा, मनोनीत अध्यक्ष 2022-2023 कुलदीप अग्रवाल, डा.के एस नेगी को मुख्य अतिथि डीके शर्मा ने शपथ दिलाई, गुरूबचन सिंह PHF बने।

श्रीमती सीमा उपाध्याय, श्रीमती पूजा अग्रवाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया व बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर मालिनी प्रत्रिका के वर्ष 43 के प्रथम अंक का विमोचन किया गया इसके सम्पादक वाई पी गिलरा है ।
कार्यक्रम का संचालन कमल गुप्ता व शरतचन्द गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया ।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *