रक्षित गौशाला का हुआ विधिवत उद्घाटन, विकल्प वेलफेयर सोसायटी करेगी गोवंश की देखरेख
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे गोवंश के संरक्षण के लिए नगर निगम की ओर से काशीरामपुर तल्ला में बनाई गई गौशाला का उद्घाटन आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने विधिवत रूप से किया| इस दौरान कोटद्वार नगर निगम मेयर हेमलता नेगी भी मौजूद रही|गौशाला के संचालन की जिम्मेवारी विकल्प वेलफेयर सोसाइटी को सौंपी गई है|
गौशाला के उद्घाटन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रिबन काटकर शुभारंभ किया| वहीं गौशाला में मौजूद गायों को पूरी पकवान एवं चारा खिलाया| उन्होंने कहा कि गोवंश की सुरक्षा व संरक्षण की जिम्मेवारी स्वयं उनके सहित नगर निगम एवं विकल्प वेलफेयर सोसाइटी की रहेगी साथ ही उन्होंने गौशाला को प्रदेश में आदर्श रूप से स्थापित किए जाने के लिए जनता के सहयोग की अपेक्षा भी की| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गौशाला में निराश्रित पशुओं के पालन-पोषण के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को जुटाया जाएगा
इस अवसर पर नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी ने भी गौशाला में निराश्रित पशुओं के संरक्षण में पूर्ण रुप से निगम की ओर से सहयोग करने की बात कही| विकल्प वेलफेयर सोसायटी की सचिव सुशीला उनियाल ने इसे मॉडल गौशाला के रूप में विकसित करने की बात कही|
उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अंथवाल ने कहा कि आयोग की ओर से सोसाइटी को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर चंडी प्रसाद घिल्डियाल, नगर आयुक्त केएस नेगी, सोसाइटी की कोशाध्यक्ष गीतिका जोशी, पार्षद सूरज कांति, संतोष नेगी, सूर्यकांत बलूनी, आशीष गुंसाई समेत सैकडों लोग मौजूद थे।