विश्वकर्मा दिवस पर भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में ‘विश्वकर्मा दिवस’ के अवसर पर हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वि०वि० के कुलपति प्रो०एस०बी०बत्रा व डीन प्रो०पी०एस०राणा द्वारा हवन में आहूति दी गई, इसमें सभी शिक्षकों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
वहीं वि०वि० के नर्सिंग विभाग में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वि०वि० के कुलपति प्रो०एस०बी०बत्रा द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता का महत्व व इससे सीखने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर डीन प्रो0 राणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षण से इतर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों में सीखने की प्रेरणा व जिज्ञासा पैदा करता है। वर्तमान में तकनीकी के कारण सूचना तो आसानी से उपलब्ध हो जाती है किन्तु सृजनात्मक क्षमता में वृद्धि के लिए ऐसी प्रतियोगिता की वर्तमान में अत्यन्त आवश्यकता है, कार्यक्रम का संचालन नर्सिंग विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मिलन व साक्षी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
सहायक कुलसचिव अरुण कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डा० सर्वानंद, ज्ञानेन्द्र, राहुल, धीरेन्द्र, हर्षित, विकास सिंह, विकास कुमार, विकास पाल, श्वेता, ज्योति, साक्षी, शशि, ब्रिजेश, सुभाष, कुसुम, प्रदीप, भुवन, अमृता,मोनिका,पूजा, मिलन, नितिन,रवीन्द्र आदि शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा०अनिल सिंह, उप कुलाधिपति डा०आशा सिंह ने भेजे अपने संदेश में सभी कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं दी व क्विज प्रतियोगिता हेतु प्रसन्नता व्यक्त की।