अंकिता हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस ने फूँका प्रदेश सरकार का पुतला
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। कांग्रेस पार्टी ने महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या के विरोध में तहसील चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। ऐसा लग रहा है कि प्रदेश सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है। कहा कि हत्याकांड की तीन-चार दिनों तक रिपोर्ट न लिखा जाना महिला सुरक्षा के लिए चिंताजनक है, कहा कि इस तरह की घटनाओं से देवभूमि की पवित्रता कम होती है। इसलिए सरकार को दोषी लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए जिससे पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। कहा कि पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाना चाहिए जिससे दोषियों को तुरंत सजा मिल सके। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह, साबर सिंह नेगी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विजय रावत, विजय माहेश्वरी के अलावा सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।