तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट को लेकर हुआ बैठक का आयोजन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियो के अन्तर्गत आगामी 14, 15 व 16 अक्टूबर 2022 को होने वाले तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट 2022 की व्यवस्था के सम्बन्ध मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सदस्यो को व्यवस्था दी गयी व टूर्नामेंट के नियम तय किये गये । प्रविष्टिया देने की अन्तिम तिथि 12 अक्टूबर 2022 है ।
टूर्नामेंट के संयोजक वाई पी गिलरा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु टूर्नामेंट के नियम व विभिन्न समितियो का गठन किया गया है ।नियम निम्न प्रकार बनाये गये है
1- टूर्नामेंट मे भारतीय टेबल टेनिस संघ के नवीनतम नियम प्रयोग मे लाये जायेगे लेकिन स्थानीय परिस्थिति के अनुसार टूर्नामेंट कमेटी उनमे संशोधन कर सकती है ।
2 – सभी मैच नाॅक- आउट आधार पर खेले जायेगे ।
3– मैच प्रतिदिन सुबह 10•30 बजे से शुरू होगें।
4–मैच मे रेफ्रीज का निर्णय अन्तिम होगा।
5– किसी भी स्थिति मे टूर्नामेंट कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा ।
6– प्रविष्टिया प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 12 अक्टूबर है
7– स्कूल की प्रविष्टियो के समस्त प्रतिभागियो को क्लब की ओर से टूर्नामेंट सौविनीर के रूप मे एक आकर्षक टी शर्ट प्रदान की जायेगी ( on first come first serve basis)
8– वाॅयज व गर्ल्स अपनी स्कूल आई डी व वेटरन्स आधार कार्ड अवश्य लाये ।
9– सभी प्रतियोगिताओ के फाइनल्स 16 अक्टूबर रविवार की सांय 4•30 बजे से खेले जायेगे।
उन्होने सभी खिलाड़ियो से अनुरोध किया कि वे निर्धारित समय पर कार्यक्रम स्थल पर पंहुचे ओर टूर्मामेंट कमेटी को रिर्पोट करे । मैच के लिये निर्धारित समय पर नही पंहुचने पर विपक्षी टीम/ खिलाड़ी को वाक ओवर दिया जा सकता है।
विभिन्न समितिया निम्न प्रकार बनाई गयी ।
मुख्य संयोजक वाई पी गिलरा ,व्यवस्था प्रमुख अनीत चावला, प्रविष्टिया व मैच व्यवस्था प्रमुख कमल गुप्ता, स्कूल समन्वयक गोपाल बसंल, प्रचार- प्रसार प्रमुख व कोषाध्यक्ष धनेश अग्रवाल,पुरूस्कार प्रमुख सचिन गोयल,स्वागत समिति प्रमुख विपिन बक्शी, फण्ड रेजिंग प्रमुख अनिल भोला,रेफ्रीज व्यवस्था प्रमुख शरत चन्द गुप्ता,अल्पहार प्रमुख कुलदीप अग्रवाल व उद्वघाटन व समापन अतिथि व्यवस्था प्रमुख अमित अग्रवाल बनाये गये ।
क्लब के प्रवक्ता गोपाल बसंल ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त टूर्नामन्ट आगमी 14,15 व 16 अक्टूबर 2022 को रोटरी भवन, डिफेन्स कालोनी,नजीबाबाद रोड ,कोटद्वार मे आयोजित किया जायेगा । टूर्नामेन्ट मे निम्न प्रतियोगिताए/ स्पर्धाए होगी।
1– स्कूल टीम चैपियनशिप
2– ओपन बाॅयज सिंगल्स ( 9th to 12th)
3— ओपन गर्ल्स सिंगल्स (9th to 12th)
4— ओपन पुरूष सिंगल्स
5 — ओपन वेटेरन सिंगल्स( 50 वर्ष से ऊपर )
संयोजक वाई पी गिलरा ने बताया कि टेबिल टेनिस टूर्नामेन्ट करने का मुख्य उद्देश्य युवाओ व छात्रौ मे इस खेल के प्रति रूझान पैदा करना है तथा नगर मे टेबल टेनिस खेल का प्रसार प्रचार हो ।उन्होने सभी खेल प्रमियो से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या टूर्नामेंट मे भाग ले । बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व संचालन ऋषि ऐरन ने किया ।