तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट सम्पन्न, टीम स्पर्धा में एसजीआरआर कण्वघाटी बनी विजेता

तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट सम्पन्न, टीम स्पर्धा में एसजीआरआर कण्वघाटी बनी विजेता

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम एवं गतिविधियो के अन्तर्गत तीन दिवसीय रोटरी टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट 2022 सम्पन्न हुआ। इस दोरान विभिन्न स्पर्धाओ के फाइनल मैच खेले गये ।
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित उक्त टूर्नामेंट का समापन सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया| इस अवसर पर उन्होने कहा कि बच्चो को खेल प्रति जागरूक करने की जरूरत है तथा उन्हे एक प्लेटफार्म देने की जरूरत है| उन्होने रोटरी क्लब के द्वारा किये सामाजिक कार्यो की भूरि भूरि प्रंशसा की| उन्होने बच्चो को नशे की आदत से दूर रहने व खेल के प्रति ध्यान देने हेतु आवाह्न किया ।

विशिष्ठ अतिथि बिशप विन्सेन्ट ने कहा कि खेलो से व्यक्ति स्वस्थ रहता है । खेल मनुष्य के जीवन को सुखमय बनाते है । रोटरी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अतिथियो का स्वागत करते हुये भविष्य मे भी इस प्रकार खेलो के आयोजन करने का आश्वासन दिया।
टूर्नामेंट के संयोजक वाई पी गिलरा ने टूर्नामेंट की पूरी रिर्पोट पेश की तथा उन्होने बताया कि टूर्नामेंट मे 12 स्कूलो ने प्रतिभाग किया तथा कई स्कूलो ने इस कार्यक्रम को प्रोत्साहन देने हेतु भविष्य मे एक टेबिल व एक हाॅल देने का आश्वासन दिया। उन्होने टूर्नामेंट मे सहयोग करने वाले व स्कूलो व समस्त खिलाड़ियो का आभार व्यक्त किया| इस अवसर पर फादर जोमी,फादर मेलविन ,अजय जोशी ,अजीत सिंह , राकेश गर्ग, डा अनुराग ने विचार व्यक्त किये ।

अन्तिम परिणाम निम्न रहे।
टीम स्पर्धा – फाइनल
गुरूराम राय पब्लिक स्कूल कण्वघाटी ने आर पी पब्लिक स्कूल को हराया
प्रथम गुरूराम राय पब्लिक स्कूल,द्वितीय आर पी पब्लिक स्कूल ,तृतीय आर सी डी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की ए टीम

गर्ल्स ओपन फाइनल
माही ने रिद्धि को हराया
प्रथम माही,द्वितीय रिद्धि,तृतीय शिखा रही।

ब्याइज ओपन फाइनल
कार्तिक कण्डारी ने मोहम्मद अमन को हराया
प्रथम कार्तिक कण्डारी ,द्वितीय मोहम्मद अमन ,तृतीय अलंकृत रहे।

वेटरन स्पर्धा फाइनल
वाई पी गिलरा ने कमल गुप्ता को हराया
प्रथम वाई पी गिलरा,द्वितीय कमल गुप्ता,तृतीय जगदीश सुन्दरियाल रहे ।

पुरूष ओपन फाइनल
आदित्य भण्डारी ने अजय जोशी को हराया
प्रथम आदित्य भण्डारी,द्वितीय अजय जोशी,तृतीय मनदीप सिंह रहे

निशिथ माहेश्वरी, सिद्धार्थ नैथानी ,कमल गुप्ता,संजीव अग्रवाल,राकेश कण्डारी,भुवनेश कुंज ,मंयक प्रकाश कोठ्ठारी ने रैफरी का योगदान दिया ।
कार्यक्रम का संचालन कमल गुप्ता ने किया ।
टूर्नामेंट की पांचो स्पर्धाओ मे लगभग 130 प्रतिभागी भाग लिया ।
सभी विजयी प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि द्वारा पुरूस्कृत किया गया तथा क्लब की ओर से एक टेबल टेनिस बैट व आकर्षक टी शर्ट प्रदान की गयी । इस कार्यक्रम को सभी उपस्थित लोगो ने सराहा।इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,सचिव ऋषि ऐरन ,कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ,संयोजक वाई पी गिलरा, विजय कुमार माहेश्वरी ,डी पी सिंह ,नरेन्द्र गोयल,धनेश अग्रवाल ,अमित अग्रवाल ,अवधेश अग्रवाल,गोपाल बंसल,सचिन गोयल,कमल गुप्ता,कलदीप अग्रवाल, अनीत चावला,विपिन बख्शी ,शरत चन्द गुप्ता , अनिल भोला,भुवनेश कुंज ,मंयक कोठ्ठारी ,बीना रावत ,धीरजधर बछवान ,विजय कुमार माहेश्वरी जुनियर, एन पी पोखरीयाल,ज्योति स्वरूप उपाध्याय ,सन्देश अग्रवाल,प्रवीन गोयल,राजेश गुप्ता ,गुरूबचन सिंह इत्यादि सदस्य व स्कूलो के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *