कोटद्वार व दुगड्डा ब्लॉक के दिव्यांग जन गुरुवार को कृत्रिम अंगों के लिए करें आवेदन- धर्मेंद्र
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। जनपद पौड़ी के विकासखंड दुगड्डा में दिव्यांग जनों हेतु 20 अक्टूबर 2022 को तहसील परिसर कोटद्वार में शारीरिक रूप से दिव्यांगों के लिये कृत्रिम अंगों/उपकरणों (जैसे व्हील चेयर, बैसाखी, वॉकर, छड़ी, कान की मशीन, कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर इत्यादि), कैलिपर्स और मोल्डेड जूतों के निर्माण और मुफ्त वितरण हेतु निःशुल्क आवेदन किए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मुख्यता केवल शारीरिक दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिन दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बन चुके हैं एवं उनको किसी भी प्रकार के कृत्रिम अंग अथवा उपकरण की आवश्यकता है अथवा उनका विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र (UDID card) नहीं बन पाया है तो वह दिव्यांग उक्त दिनांक को तहसील परिसर में उपस्थित होकर अथवा अपने किसी परिजन के माध्यम से निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत कर आवेदन कर सकता है।
1- आधार कार्ड की प्रति
2- दिव्यांग प्रमाण पत्र की प्रति
3- राशन कार्ड/आय प्रमाण पत्र की प्रति
4- पासपोर्ट साइज फोटो 1
शीघ्र ही संपर्क करें। कृपया रेजिस्ट्रेशन हेतु आधार कार्ड , परिवार की सूचना,पता , फ़ोन नम्बर इत्यादि आवश्यक हैं।
सम्पर्क सूत्र…..
1.जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय पौड़ी-9760612584
2.जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पौड़ी-9528440230, 9897155289.