पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने में स्वदेशी मेले की अहम भूमिका- प्रेमचंद
एनसीपी न्यूज़। देहरादून।*स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले के चतुर्थ दिवस कार्यक्रम में आज 17 अक्टूबर 2022 की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ शाम मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जी , विशिष्ट अतिथि श्री उमेश वालिया जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राम कुमार शर्मा जी,अध्यक्ष – प्राइवेट पैरामेडिकल एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूशन उत्तराखंड एवं स्वदेशी जागरण मंच के पदाधिकारियों के साथ भारत_माता के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया*। अपने संबोधन में शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वदेशी जागरण मंच की पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि स्वदेशी जागरण मंच पिछले सात वर्षों से पहाड़ी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्वदेशी मेले का आयोजन करता आ रहा है। ऐसे आयोजन विभिन्न राज्यों के परम्परागत हस्तशिल्प एवं लोक कलाओं को प्रभावी मंच प्रदान करने के साथ उनके संरक्षण के लिये भी प्रोत्साहन करते हैं। ऐसे आयोजन शिल्पियों, बुनकरों एवं कारीगरों को अपने उत्पादों के विपणन के लिये बाजार भी उपलब्ध कराने का कार्य करते हैं।
स्वदेशी मेले में प्रतिभागी महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रयासों की सराहना करता हूं, यह मेला ग्रामीण आर्थिकी एवं महिला सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करेगा।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया है जिससे प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा तथा जहां बाजारों को उत्पाद मिलेंगे वहीं उत्पादकों को बाजार उपलब्ध होगा। प्रदेश में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए भी इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण हैं।
स्वदेशी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम की संध्या में आज आजादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।। मेले में श्रीकांत श्री की कविताओं ने मेले में आये क्षेत्र के लोगो मे देशप्रेम व स्वदेशी के प्रति भावना जागृत कर दी।
मेले में जसवीर हलधर जी की वीररस की कविताओं ने लोगो के रोंगटे खड़े कर दिए।
मेले में आये मुख्य अतिथि कैबिनेट मन्त्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने स्वदेशी जागरण मंच की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भरा नही वो भावों से बहती जिसमे रसधार नही, हृदय नही वह पत्थर है जिसमे स्वदेश का प्यार नहीं…. स्वदेशी मेले के द्वारा स्वदेशी का भाव जगाने और दीपावली कर त्योहार से पहले सभी लोग स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने के लिए अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि आज जैविक खेती भी स्वदेशी पहचान बन कर उभर रही है। उन्होंने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच को क्या आवश्यकता है कि ऐसे मेले लगाए अगर हम सभी अपने देश मे बनी चीजों को अपनाने लगे और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के वोकल फ़ॉर लोकल के नारों को बुलंद करें तो अपने आप हम लोग समृद्ध होंगे और देश बुलंदयियों पर पहुंचेगा। मुख्य अतिथि जी ने कहा कि मेला हमारे प्रदेश की पहचान है, हमारी संस्कृति है माननीय मंत्री जी ने मेले में आये हुए स्टॉलों का निरीक्षण किया और खरीदारी भी की।
स्वदेशी मेले में प्रवीण पुरोहित,मेहरबान सिंह रावत,नरेंद्र रावत , विनय कुमार, ललित मोहन जोशी, प्रिन्स यादव, निशांत थपलियाल, वैभव गोयल, दिवेश शर्मा, ताजेन्द्र नेगी, आधार वर्मा, रेखा नेगी , प्रीति शुक्ला, विजय बिष्ट, सुनील रावत जी, सहित क्षेत्र के अनेको लोग उपस्थित रहे।