अल्पांख्यक अधिकार दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया के निदेशक अमित शमूएल को किया सम्मानित

एनसीपी न्यूज़। अल्पांख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया के निदेशक अमित शमूएल को सर्टिफिकेट दे कर समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यों विशेष तौर पर स्लम बस्ती के ज़रूरतमंद बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य, नशा निवारण जागरूकता कार्यक्रम, महिला सशक्तिकरण, दिव्यांग बच्चों की शिक्षा हेतु सम्मानित किया गया।
एनसीपी न्यूज़ से बातचीत में प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया के निदेशक अमित ने कहा कि वह सदैव इस प्रकार के कार्य भविष्य में भी जारी रखेंगे, कहां कि सरकार द्वारा सम्मान मिलने से उनके वह संस्था के मनोबल को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने इस सम्मान के लिए संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कहां कि वह इस सम्मान को स्लम बस्ती के उन तमाम बच्चों को समर्पित करते हैं जो आज समाज में अपने पैरों पर खड़े होने के लिए तत्पर हैं।