शतरंज प्रतियोगिता का विजेता बना शाश्वत, तीसरे दिन के खेलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। निम्बूचौड़ स्थिति क्रेडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलों के तीसरे दिन आउटडोर खेलों में दौड़ो, शॉर्टपुट, डिसकस थ्रो व इंडोर खेलों में कैरम व चेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेलों की शुरुआत में विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रेणुका गोसाईं ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और उनका उत्साह वर्धन किया।
इसके बाद दौड़ प्रतियोगिता के मुकाबले आयोजित किये गए। जिनमें 100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में ग्रीन हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय व येलो हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
200 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में रेड हाउस प्रथम, , ब्लू हाउस द्वितीय व ग्रीन हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
400 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में ब्लू हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय व रेड हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
जबकि 100 मीटर दौड़ जूनियर बालिक वर्ग में ब्लू हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय व येलो हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
200 मीटर दौड़ जूनियर बालिक वर्ग में ब्लू हाउस प्रथम, रेड हाउस द्वितीय व येलो हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
400 मीटर दौड़ जूनियर बालिक वर्ग में रेड हाउस प्रथम, येलो हाउस द्वितीय व ग्रीन हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
जबकि सीनियर बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ में ब्लू हाउस प्रथम, ग्रीन हाउस द्वितीय व येलो हाउस तृतीय स्थान पर रहा। 200 मीटर दौड़ में येलो हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय व रेड हाउस तृतीय स्थान पर रहा। 400 मीटर दौड़ में रेड हाउस प्रथम, ब्लू हाउस द्वितीय व ग्रीन हाउस तृतीय स्थान पर रहा।
रिले जूनियर बालक वर्ग में ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस व येलो हाउस क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। जबकि रिले जूनियर बालिका वर्ग में येलो, ब्लू व रेड हाउस क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
रिले सीनियर बालक वर्ग में ग्रीन हाउस, ब्लू हाउस व येलो हाउस क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। रिले सीनियर बालिका वर्ग में येलो हाउस, ब्लू हाउस व रेड हाउस क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
इंडोर प्रतियोगिताओं की शतरंज प्रतियोगिता के सीनियर बालक वर्ग में ब्लू हाउस, येलो हाउस व रेड हाउस क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग में ब्लू हाउस, येलो हाउस व ग्रीन हाउस क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
कैरम प्रतियोगिताओं के सीनियर बालक वर्ग में ब्लू हाउस, येलो हाउस, ब्लू हाउस व ग्रीन हाउस क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सीनियर बालिका वर्ग में रेड, ग्रीन व ब्लू क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
शॉर्टपुट प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग में रेड, येलो, व येलो क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
शनिवार को प्री प्राइमरी के छात्रों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिनमें उनके अभिभावकों के साथ-साथ उनके दादा-दादी को भी आमंत्रित किया गया है।