आबकारी निरीक्षक चौहान पर दुगड्डा के मैनेजर संजय ने लगाए जबरदस्ती दुकान से बोतल लेने के आरोप

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। आबकारी निरीक्षक कोटद्वार, रिखणीखाल, लैंसडौन, दुगड्डा, यमकेश्वर के प्रभारी चौहान पर दुगड्डा के मैनेजर संजय ने आरोप लगाया कि वह 31 दिसंबर 2022 को जबरदस्ती दुकान से बोतल लेकर गए। जब उनसे न देने का अनुरोध किया गया तो उन्होंने कहा की बच के रहो अन्यथा कार्रवाई हो जाएगी। संजय ने कहा कि दुगड्डा स्थित ठेके के द्वारा कोई भी अवैध शराब या खाते में कोई गड़बड़ी नहीं की गई है बावजूद इसके आबकारी निरीक्षक अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उनको धमकाते हैं और उनसे बोतल ले जाते हैं, यही नहीं उन्होंने कहा कि जाते वक्त तो ले ही गए साथ में यही भी कहा गया कि आते वक्त भी उनको बोतल चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे में वह कैसे ईमानदारी से कारोबार कर पाएंगे।