सिगड्डी में बन रही नहर के रोड किनारे से मिट्टी न हटाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

सिगड्डी में बन रही नहर के रोड किनारे से मिट्टी न हटाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार।विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखण्ड व विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपनी विधानसभा में चल रहे कार्यों का विभागीय अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने सिगड्डी में बन रही सिंचाई नहर का निरीक्षण किया व अधिकारियों को रोड किनारे से मिट्टी हटाने के निर्देश दिए। ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि करोड़ों रुपये के लागत से बनी सिंचाई नहर अब पूरी तरह बनकर तैयार है। इस नहर से सिगड्डी की जनता को कृषि में राहत मिलेगी। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सिंचाई विभाग के साथ रामदयालपुर में बन रही सिंचाई गूलों का भी निरीक्षण किया और समय रहते कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

ऋतु खण्डूडी भूषण ने पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ मालन पुल का निरीक्षण किया। कार्य के प्रगति से नाखुश विधानसभा अध्यक्ष ने कार्य में तेजी लाने के सख़्त आदेश दिया। उन्होंने वर्षा ऋतु के आगमन से पहले विभाग को मालन पुल के नीचे जमे मलवे को भी हटाने के निर्देश दिया।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *