एक साल बाद भी मालन पुल का निर्माण न होने पर भड़की नगर कांग्रेस, प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

एक साल बाद भी मालन पुल का निर्माण न होने पर भड़की नगर कांग्रेस, प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। आज दिनांक 7 जुलाई 2024 को 1 वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद मालन पुल निर्माण न कराए जाने के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी, कोटद्वार एवं जिला युवा कांग्रेस कोटद्वार के नेतृत्व में क्षतिग्रस्त मालनपुर में जाकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की । भाबर की लगभग 50 हजार आम जनता का कोटद्वार बाजार से लगभग सड़क मार्ग से संपर्क खत्म हो चुका है लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी और अब जबकि दूसरी बरसात शुरू हो चुकी है तब जनप्रतिनिधियों की लचर कार्यशैली के कारण पुल का निर्माण नहीं हो पाया जिससे आम जनता में भी भारी आक्रोश है, महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार एवं जिला युवा कांग्रेस कोटद्वार ने भाजपा सरकार पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल पुल का केवल एक पिलर टूटा था जिसका पुनर्निर्माण एक महीने के अंतराल में हो सकता था दूसरी ओर करोड़ों की लागत से बना वैकल्पिक मार्ग भी दो बार क्षतिग्रस्त हो जाना यह दर्शाता है कि भाजपा की सरकार जनता को गुमराह कर रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त है इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को शीघ्र सजा होनी चाहिए । कांग्रेस पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि जानबूझकर दूसरी बरसात का इंतजार करके निर्माण कार्य करवाना सरासर घोटाला है और इसमें आम जनता के पैसों का दुरुपयोग हो रहा है ।
पार्टी मांग करती है कि शीघ्र ही पुल का निर्माण कराया जाए साथ ही बरसात में आपदा से बचने के कोटद्वार में त्वरित इंतजाम सरकार सुनिश्चित करे, वरना आम जनता के सहयोग से उग्र आंदोलन पर कांग्रेस पार्टी को मजबूर होना पड़ेगा ।
प्रदर्शन करने वालों में महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट, सेवा दल अध्यक्ष महावीर सिंह रावत , साबर सिंह नेगी ,बृजपाल सिंह नेगी ,शूरवीर खेतवाल ,होशियार सिंह बिष्ट,सुदर्शन रावत ,देवेंद्र सिंह नेगी ,सुरेंद्र नेगी ,हिम्मत सिंह नेगी, सूरभान सिंह नेगी, विनोद नेगी ,हयात सिंह मेहरा ,मनोज नेगी , मान शेर सिंह सैनी ,जगदीश मेहरा, रमेश चंद्र, पूरन चंद्र, विकास मेहरा ,शिवम भूषण, अजीत नेगी ,विनोद ,मनीराम, बॉबी बिष्ट ,अंकुश घिल्डियाल,भूप सिंह, चंद्र सिंह रावत, दामोदर सिंह रावत, धर्मेंद्र सिंह रावत, कमल बिष्ट, अनिल नेगी, कुलवंत सिंह पुंडीर ,गीता सिंह, मनोज सिंह ,कृष्ण चंद्र खंतवाल, शशि भूषण, कीरत सिंह नेगी और तमाम कांग्रेस जन शामिल रहे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *