जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ने किया बहूद्देशिय शिविर का आयोजन

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र ने किया बहूद्देशिय शिविर का आयोजन

एनसीपी न्यूज़। पौड़ी। मंगलवार को पौड़ी के विकासखण्ड कोट के विकासखण्ड कार्यालय में जिलाधिकारी महोदय के निर्देश अनुसार समाज कल्याण विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा जिला योजना कार्यक्रम के अंतार्गत बहूद्देशिय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर  एवं विकासखण्ड प्रमुख श्रीमति पूर्णिमा नेगी द्वारा किया गया। उक्त शिविर में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, बाल विकास, राजस्व विभाग आदि रेखीय विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभा किया गया। शिविर में जिला अस्पताल, पौड़ी से चिकित्सकों की टीम द्वारा दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। सहायक समाज कल्याण अधिकारी  कुलदीप पंवार द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के विषय मे जानकारी प्रदान की गयी। साथ ही जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र, पौड़ी गढ़वाल के नोडल अधिकारी  धर्मेंद्र सिंह पवार द्वारा दिव्यांगजनों हेतु चलाई जा रही योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान करते हुये बताया गया कि दिव्यांगजनों हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2021 से जिला अस्पताल पौड़ी के कमरा नं0 104 में जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केन्द्र संचालित किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के सम्पूर्ण विकास हेतु कार्य करना है। जिसमें मुख्य रूप से दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांग पहचान पत्र (यू0डी0आई0डी0 कार्ड) बनाये जाने, दिव्यांग प्रमाण पत्र से वंछित असहाय दिव्यांगजनों हेतु शिविर अथवा जिला अस्पताल तक पिक एण्ड ड्राॅप की व्यवस्था, स्वरोजगार हेतु सब्सिडी पर लोन, कृत्रिम उपकरणों/अंगो की निःशुल्क व्यवस्था, किसी भी कला में निपुण दिव्यांगजनों हेतु स्काॅलरशिप की व्यव्स्था आदि कार्य सम्मिलित हैं। । स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 स्वास्थ्य कार्ड एवं 2 आभा आईडी कार्ड बनाए गए साथ ही 02 मानसिक रूप से दिव्यांग जनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र भी निर्गत किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 12, कृषि विभाग द्वारा 02 किसान सम्मान निधि एवं किसान क्रेडिट कार्ड के आवेदन प्राप्त किये, उक्त शिविर में 25 प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न तरह की समस्याओं हेतु अपना पंजीकरण कराया गया। ब्लाॅक प्रमुख महोदया श्रीमति पूर्णिमा नेगी जी द्वारा इस प्रकार से लगाए गए शिविरों की सराहना करते हुए समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया एवं क्षेत्रीय जनता से इन शिविरों में बढ़चढत्र कर प्रतिभाग किये जाने हेतु आव्हान किया। जिला विकास अधिकारी महोदया सुश्री मनविन्दर कौर जी द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शिविर में आये हुये लाभार्थियों की समस्याओं का तत्काल एवं यथासम्भव मौके पर ही निस्तारण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। इस शिविर में समाज कल्याण विभाग से  आदित्य राणा, अंकित मुंडेपी, अरविन्द गुसाईं, ग्राम प्रधान कठूड़, खोलाचैरी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!