इगास पर झूमे नेता, आमजन में भी दिखा उत्साह

इगास पर झूमे नेता, आमजन में भी दिखा उत्साह

एनसीपी न्यूज़।  उत्तराखंड का लोकपर्व इगास या बूढ़ी दीवाली की रौनक उस बार कुछ अलग रही। प्रदेश के कोने कोने में आम लोगों के साथ साथ कई नेताओं ने भी इगास पर्व धूम धाम से मनाकर नई कहानी लिखी है। पहली बार इगास की छुट्टी घोषित की गई है।

चूंकि चुनाव नजदीक हूं इसलिए जरिए अलग अलग राजनीतिक दल इगास का सियासी लाभ लेना चाहते हैं। इस बार इगास मनाने कई नेता अपने गांवों में रहे तो कई ने बड़े कार्यक्रमों में शिरकत की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह पिथौरागढ़ के अपने पैतृक गांव हड़खोला में बूढ़ी दीवाली पर देवताओं का पूजन किया तथा प्रदेश में सुख शांति की कामना की। इसके बाद शाम को सीएम धामी, रिंग रोड में आयोजित कार्यक्रम में इगास मनाने पहुंचे। यहां जनता को इगास की शुभकामनाएं दी।

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी पौड़ी में अपने पैतृक गांव में इगास पर्व मनाया। बलूनी पिछले वर्षों से इगास पर्व अपने पैतृक गांवों में मनाने की अपील करते रहे हैं। उन्होंने नकोट गांव स्थित घर में पूजा अर्चना की तथा ग्रामीणों के साथ इगास मनाई।

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने भी जमकर इगास के उल्लास का लुत्फ उठाया। त्रिवेणी घाट पर आयोजित इगास कार्यक्रम में अग्रवाल भैलो खेलते नजर आए। पूर्व सीएम हरीश रावत भी देहरादून और ऋषिकेश में विभिन्न जगहों पर इगास कार्यक्रम शामिल हुए। हरीश रावत जगह जगह भैलो खेलने से खुद को नहीं रोक सके।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *