प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया ने निकाली तिरंगा यात्रा
एनसीपी न्यूज़। प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा रोबर्ट कॉलोनी स्थिति प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया कार्यालय से कोतवाली होते हुए बद्रीनाथ मार्ग , झंडा चौक, स्टेशन रोड, लालबत्ती चौराहे, आमपडॉव होते हुए वापस कार्यालय पहुँची।
रैली की दौरान बच्चों ने भगत सिंह, चंद्रशेखर, राजगुरू, महात्मा गांधी की वेशभूषा धारण किये हुए थी। रैली में मौजूद लोंगो ने भारत माता की जय, हिंदुस्तान अमर रहे के नारे लगाकर लोंगो में उत्साह भरा। संस्था के निदेशक अमित सैमुएल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत संस्था द्वारा यह रैली निकाली गई जिससे लोग शहीदों को याद कर सकें।
इस अवसर पर संस्था की कॉर्डिनेटर शालिनी सिंह, शशि नैनवाल, देवेंद्र नैथन, जगत पाल सिंह, सुशीला चार्ल्स, चंदा मैसी, सामर्थ हेमिल्टन, नरेंद्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।