जिला कांग्रेस ने कोटद्वार की 5 मुख्य समस्याओं को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। मंगलवार को कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत की 05 सूत्रीय ज्वलंत समस्याओं के निदान विषयक ज्ञापन उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को प्रेषित किया।
ज्ञापन में प्रथमतः कहा गया कि मालन नदी का पुल बिगत 01 बर्ष से ध्वस्त है, लेकिन सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैए के चलते नही पुल का पुनर्निर्माण नही हो पाया दूसरी ओर आवागमन के लिए बनाया गया बैकल्पिक मार्ग भी इस शुरुआती बरसात में पूरी तरह ध्वस्त हो गया है, जिससे भाबर क्षेत्र की जनता का महानगर मुख्यालय से जहां संपर्क टूट गया है वहीं नौनिहालों का पठन- पाठन भी पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
द्वितीयतः नगर निगम कोटद्वार के अंतर्गत सीताबपुर (डेवीरोड) मानपुर, काशीरामपुर तल्ला, लकड़ी पड़ाव, गाड़ीघाट, नंदपुर मवाकोट, सिगड्डी, झंडीचौड आदि वार्डों में पानी की निकासी का यथासमय उचित प्रबंध न होने के कारण पहली ही बरसात जलभराव मुसीबत का सबब बन गया है।
एक महत्वपूर्ण समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा गया कि नगर निगम गठन के दौरान प्रदेश सरकार ने जनता को आश्वस्त किया था कि नगर निगम में सम्मिलित की गई 35 ग्राम सभाओं में 10 बर्शों तक कोई भी आवासीय एवम अन्य कर वसूली नही की जायेगी लेकिन प्रदेश सरकार ने वर्तमान में जनता से वादा खिलाफी करते हुए विभिन्न कर वसूली की प्रक्रिया को गतिमान कर दी गई है।
कोटद्वार नगर निगम गठन के बाद सिंचाई गूलों का रखरखाव एवम मरम्मत का कार्य सरकार द्वारा लगभग स्थगित किए जाने से सिंचाई व्यवस्था जहां ध्वस्त हो चुकी है वहीं किसानों की आय पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
एक अन्य समस्या पर कहा गया है कि सरकार कूड़ा निस्तारण के लिए भूमि उपलब्ध कराने में असक्षम साबित हुई है, दूसरी ओर नगर में अधियारियों / सफाई निरीक्षक की लापरवाही के चलते सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग करते हुए कहा गया है कि प्रदेश सरकार को उक्तवत ज्वलंत समस्याओं के निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश देने हेतु निवेदन किया गया है, अन्यत: की स्थिति में कांग्रेस पदाधिकारियों ने चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में आज के प्रदर्शन /ज्ञापन देने वालों श्रीमली रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री) सुधा असवाल (महानगर अध्यक्ष) रमेश चंद्र खंतवाल, केशर सिंह नेगी, बलबीर सिंह रावत, सतेंद्र सिंह बिष्ट एवम गोपाल सिंह गुसाईं (जिला उपाध्यक्ष) शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष सैनिक प्र ) राजेंद्र सिंह गुसाईं (जिलाध्यक्ष सोसल मीडिया) मो.स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्र ) देवेंद्र कुमार नैथन (जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ) यशवंत सिंह बिष्ट, श्रीमती मधु शर्मा शर्मा (जिला उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस) श्रीमती विमलेश नेगी (पूर्व प्रदेश सचिव) नईम अहमद, चंद्रमोहन असवाल, आलम सिंह रावत, विनोद नेगी, कृपाल सिंह नेगी, राजीव जखमोला, प्रदीप नेगी, गबर सिंह रावत, एवम विजय नेगी (जिला महामंत्री) नरेंद्र सिंह (नेगी पूर्व प्रधान) विमल बिष्ट (ब्लाक अध्यक्ष दुगड्डा ) चंद्रमोहन सिंह रावत, बिकास मांझड़ी, सुनील बधानी, गुफाराम अली, मो. सानिक, अनिल चौधरी, मो. जावेद, धीरेंद्र सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह रावत, आदि सैकड़ों कांग्रेसी सम्मलित थे।